Ticker

6/recent/ticker-posts

खुशियां बांटने का नाम ही दीपावली हैं - निशा मंत्री

खुशियां बांटने का नाम ही दीपावली हैं -  निशा मंत्री

वंचित बच्चों के संग मनाया दीपोत्सव

खुशियां बांटने का नाम ही दीपावली हैं -  निशा मंत्री

कुचामन सिटी (अजमेर मुस्कान) ।
  लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा स्टेशन रोड़ के पास स्थित बनजारा कच्ची बस्ती के निवासियों एवं बच्चों के संग निवर्तमान प्रांतपाल एम जे एफ लायन श्याम सुंदर मंत्री के सानिध्य में दीपोत्सव मनाया गया । डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल द्वारा घोषित आओ खुशियां बांटे के तहत जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया ।  क्लब अध्यक्ष लायन बाबूलाल मान्धनिया ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से मंत्री परिवार द्वारा वंचित परिवारों एवं अभावग्रस्त बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाना ही सच्चे अर्थों में दीपावली हैं । लायन श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि दूसरों के घर जगमग हो, उनकी खुशी ही हम सबकी संतुष्टि है । क्लब कोषाध्यक्ष लायन मनीष बंसल ने बताया कि अभावग्रस्त परिवारों को मिट्टी के दीये, बाती, तेल, मिठाई एवं फटाखे प्रदान किए गये । वंचित बच्चों के साथ फटाखे छोड़ने का कार्यक्रम हुआ । भामाशाह परिवार की निशा मंत्री ने कहा कि खुशीया बांटकर मनाया गये एसे त्योहार मन को शांति देते है।  

इस अवसर पर  लॉयन आर पी मालपानी, लायन विकास राजोरिया, लायन के जी मोदी, लियो क्लब के अध्यक्ष भरत स्वामी, लियो बाबू लाल सैनी, कपिल मंत्री, निशा मंत्री, कृशीव मंत्री सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ