कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट
अध्यक्षता राजस्थान ओलम्पिक संघ के चैयरमैन धनराज चौधरी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरु प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मास्टर्स कैरम का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट और अध्यक्षता राजस्थान ओलम्पिक संघ के चैयरमैन धनराज चौधरी ने की । इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी स्मृति चिह्न दिया गया । इनके साथ सभी अम्पायर्स को स्मृति चिह्न भेंट किए गए । इस अवसर पर क्लब के सदस्य गोविंदराम शर्मा का जन्मदिन मनाया गया। एसपी चूनाराम जाट ने उनका माल्यार्पण किया। अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के पदाधिकारी और क्लब के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ