Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन राजेंद्र गांधी को राष्ट्रीय मोरिंगा पुरस्कार प्रदान

लायन राजेंद्र गांधी को राष्ट्रीय मोरिंगा पुरस्कार प्रदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) जोधपुर द्वारा लायंस क्लब के लायन राजेंद्र गांधी को राष्ट्रीय मोरिंगा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

संस्था के अध्यक्ष अजोला मोरिंगा मैन डॉ. एस. एल. हर्ष ने बताया कि  जोधपुर के उमरावगढ़ पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र गांधी को शॉल, माला पहना कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । साथ हो मोरिंगा एवं तुलसी का पौधा भेंट किया गया ।  डेको संस्थान मोरिंगा मिशन चला रही है । जो पिछले 12 वर्षों में 15 हजार से अधिक मोरिंगा का पौधारोपण कर चुकी है ।  इस वर्ष मोरिंगा मिशन के तहत हर घर में मोरिंगा का पौधा दिया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि लायन राजेंद्र गांधी अजमेर में डेको के साथ मिलकर मोरिंगा का प्रचार-प्रसार एवं  पौधारोपन कर रहे। 

इस कार्यक्रम में विरेन्द्र सुराणा, मंजू जोशी, आभा गांधी, अंशु बंसल, विनीता सिंह, राजकुमारी पांडे, अभिलाषा विश्नोई सहित अन्य मौजूद थे । इस अवसर पर विजयलक्ष्मी का भी सम्मान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ