Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी 10 क्रिकेट महोत्सव : वार्ड 8 एवं वार्ड 11 के बीच होगी खिताबी भिड़त






विजेताओं को ट्रॉफी के साथ मिलेगें नगद पुरस्कार

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। यहां खेले जा रहे सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी 10 क्रिकेट महोत्सव में वार्ड 11 ने वार्ड 76 को 19 रनों से तथा वार्ड 8 ने वार्ड 62 को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां इनकी खिताबी भिड़त बुधवार 12 नवम्बर को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर होगी। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को नगद पुरस्कारों के साथ ट्रॉफियों से नवाजा जायेगा।

सोमवार को खेले गये सेमी फाइनल मुकाबलों के अन्तर्गत दयानंद महाविद्यालय मैदान पर वार्ड 11 ने वार्ड 76 को 19 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश करते हुए अपनी जीत का क्रम जारी रखा। फाइनल में वार्ड 11 का मुकाबला वार्ड 8 से होगा। जिसने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय मैदान में खेले गये दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिद्वेदी टीम को वार्ड 62 को 7 विकेट से हराया।

अजयमेरू जन कल्याण सेवा समिति के मुख्य सरंक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा के अनुसार महोत्सव के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मंे वार्ड 11 ने वार्ड 76 को 19 रनों से हराया। वार्ड 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकट के नुकसान पर 112 रनों भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया, इस पारी में फैजान ने 44 रनों की अतिशी पारी खेली, इसके जवाब में वार्ड 76 की टीम ने झूझारू खेल का प्रदर्शन अवश्य किया लेकिन निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही वार्ड 76 की महोत्सव से विदाई हो गई। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड 11 के फैजान को दिया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय मैदान पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में वार्ड 8 ने वार्ड 62 को 7 विकेट से हराकर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला बुधवार 12 नवम्बर को वार्ड 11 से होगा। इस मुकाबलें में वार्ड 62 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये जिसमें राहुल सिंदल ने 52 रनों की ताबड़तोड पारी खेली। इसके जवाब में वार्ड 8 ने 9.3 ओवर में जीत का लक्ष्य 3 विकेट खोकर 90 रन बनाकर अर्जित कर लिया। विजेता टीम की ओर से राहुल अमिन ने 37 रन बनाते हुए मैन ऑफ दी मैच का खिताब जीता।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सम्पत सांखला ने बताया कि इससे पूर्व प्रातकालीन सत्र में खेले गये क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों के अन्तर्गत डी ए वी कॉलेज मैदान पर वार्ड 11 ने वार्ड 34 को 30 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर वार्ड 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 114 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। इस पारी में वार्ड 11 के उभरते बल्लेबाज नॉटी ने 57 रन बनाकर वहां उपस्थित दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसके जवाब में वार्ड में वार्ड 34 की टीम 5 विकेट के नुकसान पर केवल 84 रन ही बना पाई, इस पारी में सोहिल ने 39 रन बनाए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय मैदान पर खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में वार्ड 8 की टीम ने राहुल अमीन की आतिशी पारी (66 रन अविजीत) की बदौलत वार्ड 51 को 8 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

दयानंद महाविद्यालय पर मुख्यअतिथि आदर्श विद्या निकेतन के प्राचार्य भूपेन्द्र उबाना ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को अधिक से अधिक खेल मैदानों से जोड़ना होगा, इसके लिए जरूरी है कि मोबाइल संस्कृति के जुड़ाव को कम करते हुए उनका रूख खेल मैदानों की ओर करना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न को दोहराते हुए कहा कि देश के पदक विजेता एवं अनुभवी खिलाड़ी स्कूली छात्र-छात्राओं को अपनी सफलताओं से प्रेरित करते हुए खेलो के प्रति रूझान बढ़ाये। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय मैदान पर वार्ड 8 बनाम वार्ड 62 के मध्य खेले गये दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आनंद ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आवाह्न किया। प्रातकालीन सत्र के मुख्य अतिथि लोक अभियोजक शशि इंदौरिया व जिला परिषद अधिकारी करण सिंह उपस्थित रहे।

समापन समारोह बुधवार को

आयोजन समिति के महासचिव शैलेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला 12 नवम्बर को प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगा, इसके उपरान्त विजेता टीमों के साथ महोत्सव में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा।

ऑफिशियल के रूप में ऑफिशनल के रूप में विनीत लोहिया, जॉन हावर्ड, अरूण शेरावत, दीपेन्द्र गौड़, शिवदत्त शर्मा, वालेश हावर्ड, वालिश, बालेश, सूर्यकांत पांडे, विरेन्द्र, बसंत यादव, अनुज शर्मा, शैलेन्द्र सिंह परमार, सुमन साहू, जीवराज सिंह, घनश्याम सिंह चौहान, मनीष भडाना, अशोक सोनी, अमृत लाल नाहरिया, दुर्गा प्रसाद शर्मा, देवदत्त डाबरा, हेमलता डाबरा, कंवल प्रकाश किशनानी, भूपेन्द्र रणावत, रमेश एच लालवानी, हुकुम सिंह वर्मा, देवकरण फूलवारी, श्रीमती यशोदा सोनी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ