अजमेर (AJMER MUSKAN)। ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के आव्हान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन अजमेर के तत्वाधान पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल में भाग लिया।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने कहा कि भारतीय रेल के निजीकरण व निगमीकरण को रोकने, रेल कर्मचारियों की साढ़े तीन लाख रिक्तियों को भरने, नई पेन्शन योजना को समाप्त कर गारन्टीड पुरानी पेन्शन योजना लागू करने, सुपरवाईजर्स संवर्ग को लेवल-8 एवं 9 में पदोन्नति प्रदान करने, उच्च शिक्षित रेल कर्मचारियों के लिए जी.डी.सी.ई. एवं एल.डी.सी.ई. के तहत् पदोन्नति प्रक्रिया चालू करने, आर्टिजन, यातायात व ट्रेक मैन्टनर्स को लेवल-6 तक पदोन्नति के अवसर प्रदान करना, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग शीघ्र लागू करने, 18 माह के फिज महंगाई भत्ते के भुगतान, रेलवे कॉलोनियों के रख-रखाव, रनिंग कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों से 8 घण्टे से अधिक कार्य नहीं लेने की मांग के लिए देशभर में रेल कर्मचारियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की है।
इस अवसर पर यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष विपुल सक्सैना, राजीव शर्मा, एल.एन. मीना, बलदेव सिंह, सारिका जैन, जयसिंह कुलेहरी, बालमुकन्द सैन, संजय कुमार, गौरव मेहरा ने नई पेन्शन योजना को देश के युवाओं के लिए अभिशाप बताया। वक्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के लिए निशुल्क पार्किंग, लाल फाटक एल. सी.-49 को पुनः शहर वासियों के लिए खोलने, रेलवे चिकित्सालय में ओपीडी की व्यवस्थाओं को सुधारने एवं कर्मचारियों को समय पर संरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की।
एक दिवसीय भूख हड़ताल में के. के. वर्मा, रमेश निम्बेडिया, संजय चतुर्वेदी, संजीव अरोडा, अनिल तनेजा, सी.पी. शर्मा, नेहा गुर्जर, रामरतन चौधरी, सुनील शर्मा, सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी क्रम में आज अजमेर मंडल के आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, उदयपुर, मावली, भीलवाडा, नसीराबाद, बिजयनगर, खामलीघाट में भी अनेक रेल कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की।

0 टिप्पणियाँ