अजमेर (अजमेर मुस्कान) । सिंधी समाज के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि समाज की शिक्षित महिला कशिश नवलानी ने प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना 4 माह में 101 से ज्यादा नव बीमा करके न केवल ब्रांच को गौरांवित किया वरन समस्त सिंधी समाज का भी गौरव बढ़ाया है।
एजेंसी मैनेजर वीके सोनी ने बताया नवलानी ने 4 माह पूर्व सिलेक्शन पाया था और आज भारतीय जीवन बीमा निगम के कचहरी रोड शाखा के लगभग 600 से ज्यादा एजेंट्स में व्यवसाय आधार पर द्वितीय स्थान पर रही है। उहोने कहा अधिक से अधिक महिलाएं नवलानी प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री बीमा सखी में चयनित होने ओर स्थिर आय के लिए संपर्क करे। यह पार्ट टाइम कार्य है और भारत सरकार के अधिकृत संस्थान का कार्य है।

0 टिप्पणियाँ