Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविर का हुआ समापन

प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविर का हुआ समापन

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
जतोई दरबार साहिब नगीना बाग अजमेर में साईं दांदूराम साहीब दरबार में परमहंस संत हिरदाराम जी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से चल रहे दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविर के समापन पर कई लोगो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने बताया कि आरोग्य केंद्र, भोपाल के मशहूर डॉ. किशन बचानी, प्राकृतिक चिकित्सक एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ द्वारा दो दिवसीय शिविर में पाचन संबंधी गैस, एसिडिटी, सात्विक जीवन शैली, संधिवात जोड़ों का दर्द, साईटिका, सिल्प डिस्क, लकवा, माइग्रेन, सिर दर्द, नींद प्राब्लम, अस्थमा आदि रोगों का निवारण, मार्गदर्शन किया गया। शिविर में टीकमदास मोरयानी, राहुल थारवाणी, नानक गजवानी, मनोई आडवाणी, डॉ. दीपिका मोरयानी, माधव छबलानी व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान दी।

दरबार के बालक राहुल थारवाणी ने बताया कि गुरुवार को हर सप्ताह की तरह होम्योपैथिक शिविर डॉ. दीपिका मोरयानी द्वारा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक निशुल्क लगाया जायेगा । जिसमे अब तक सैकड़ो लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ