अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी यूथ मनीला फिलिपींस की ओर से द क्लब यूनाइटेड मकाती सिटी मनिला फिलिपींस में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में शिक्षाविद अजमेर निवासी घनश्याम ठारवानी भगत को सिन्धी साहित्य, कला, संस्कृति व इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को अद्भुत जानकारी देने के लिए व समाज में व्याप्त कुप्रथाओ को दूर करने हेतु प्रेरित करने के लिए हिन्दू टेंपल मनीला सोसाइटी व यूथ ग्रुप द्वारा द रियल सिंधी का खिताब देकर, पखड़ पहनाकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम संयोजक हैरी वाधवानी द्वारा भगत का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सनी चंचलानी, गौरव कुमार, वासुदेव जोधानी, पूजा जगवानी, मनोज कुमार, सोनू जशनानी आदि सभी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ