Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्लेगशिप योजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित

फ्लेगशिप योजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। इसमें उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से ली गई। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिला कलक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, चुनौतियों और लाभार्थियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, अटल ज्ञान केन्द्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत मिशन- शहरी, मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना सहित कई अन्य महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक योजना के लक्ष्य और उपलब्धि की गहन समीक्षा करें। उन्होंने विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा जहां योजनाओं का लाभ अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे। किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अधिक से अधिक परिवारों को योजना में जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। प्राप्त आवेदनों को निस्तारित कर कमेटी के पास भिजवाएं। उन्होंने कुसुम योजना घटक ए के अन्तर्गत विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और चुनौतियों को भी साझा करने को कहा। उन्होंने इन समस्याओं के त्वरित समाधान और अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों को समर्पण भाव के साथ कार्य करें ताकि राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं जन-जन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।

उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी फ्लेगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा करेंगे। इसी प्रकार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित किया जाएगा। कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान के अन्तर्गत चयनित स्थलों पर भी रिर्चाज संरचना बनाए। जल संरक्षण के कार्यों को पूर्ण करने पर जोर दें। अटल ज्ञान केन्द्र से संबंधित समस्त स्वीकृतियां जारी कराए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ