Ticker

6/recent/ticker-posts

एक शाम महान गायक मुकेश और मोहम्मद रफ़ी के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

एक शाम महान गायक मुकेश और मोहम्मद रफ़ी के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
अजमेर शहर का सुर संगम संगीत समूह के तत्वाधान में महान गायक मुकेश की 102वीं जयंती और 31 जुलाई को मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर एक शाम महान गायक मुकेश और मोहम्मद रफ़ी के नाम कार्यक्रम अजमेर के एक होटल में गानों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य में किया गया। 

प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन  गानों की प्रस्तुतियों ने समा बांध लिया और झूमने लगे । 

इस अवसर पर भारती नंदी, प्रणय नंदी, जे सी सिन्हा,कमल शर्मा, किरण वर्मा, धर्मेंद्र केवलानी,दयाल प्रियानी, राजेश यादव, विकास शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ललित मिश्रा, गुलाब खत्री, प्रकाश जेठरा, लक्ष्मण चेनानी, मंजू चेनानी,प्रकाश झमटानी,आज़ाद अपूर्वा, प्यारेलाल खेतावत, किशन लालवानी, अरविंद मिश्रा, प्रदीप गौड़, सुरेश केवलरामानी, महादेव करमवानी, लक्ष्मण हरजानी, शंकरलाल धनवानी, विजय सोनी,    आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ