Ticker

6/recent/ticker-posts

मीरां जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

मीरां जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विजयवर्गीय समाज की आराध्य, भक्त शिरोमणि मां मीरा का 522वीं जयंती अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की अजमेर इकाई द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर शुक्रवार को प्रातःकाल संन्यास आश्रम, महावीर सर्किल से प्रभात फेरी निकाली गई । जो नसियां मार्ग, आगरा गेट, चौपड़, नयाबाजार, खाईलैंड मार्केट होती हुई हाथीभाटा लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची, जहां विश्राम कर पुनः जयपुर रोड, सुंदर विलास, बापूनगर, अग्रसेन नगर सहित। विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः संन्यास आश्रम समाप्त हुई । फेरी के पूरे रास्ते कृष्ण के एवं मीरां के भजन एवं कीर्तन किया गया ।  इस अवसर पर मां मीरा के जीवन, उनके दर्शन और काव्य के सार तत्व से समाज बंधुओ को अवगत कराया गया । 

इस अवसर पर विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री राजेंद्र गांधी, आभा गांधी, जगदीश विजय, आलोक माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण हटुका, शांतिलाल अग्रवाल, रानू दाधीच, वेदपाठी विद्यार्थियों सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ