Ticker

6/recent/ticker-posts

पृथ्वीराज का पदस्थापना समारोह संपन्न

पृथ्वीराज का पदस्थापना समारोह संपन्न

नये पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज का पदस्थापना समारोह  ब्लू कैस्टल स्थित बलदेव प्रसाद गोयल धर्मशाला में आओ खुशियां बांटे की थीम पर आयोजित किया गया । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि समारोह में वर्ष 2025 26 की नई कार्यकारिणी को पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया । अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा, सचिव लायन विनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेश ऐरन एवं कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर उनके अधिकार एवं दायित्व से अवगत कराया । मुख्य वक्ता प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब है । हर सदस्य को एलसीआईएफ में अपना योगदान देकर पीड़ित मानव की सेवार्थ सहयोग करना चाहिए । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने मंच संचालन बखूबी किया । आभार लायन विनय गुप्ता ने व्यक्त किया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । लायन सीमा शर्मा ने ध्वज वंदना की । लायन गजेंद्र पंचोली ने स्वागत उद्बोधन दिया । लायन मोहन गुप्ता ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । लायन रमेश लखोटिया एवं लायन त्रिलोक गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया । संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश, लायन शैलेश बंसल का भी स्वागत किया । समारोह में अजमेर के विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स एवं लायन सदस्य मौजूद थे । 

प्रांतीय सचिव लायन जे के जैन, लायन अशोक जैन, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन अशोक शर्मा, लायन दीपक गुप्ता, लायन मुकेश कर्णावट, लायन अंशु बंसल, लायन राजेंद्र ठाडा, लायन अशोक पंसारी , लायन सोमरत्न आर्य, लायन विनोद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ