विशेष गहन पुनरीक्षण : जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन पर की चर्चा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति, प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया तथा मतदाताओं की सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की गई। साथ ही जिले के प्रमुख मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता भी की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 27 अक्टूबर 2026 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 4 नवंबर से 11 दिसम्बर तक गणना चरण संचालित किया गया। इसके दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन किया गया। गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व अजमेर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 7 हजार 499 थी। गणना चरण के दौरान जिले में कुल 13 लाख 54 हजार 815 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कराए गए। इन्हें 16 दिसंबर को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल एक लाख 52 हजार 684 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिले की वेबसाइट https://ajmer.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इन अप्राप्त गणना प्रपत्रों में मृत मतदाता 36 हजार 826, स्थायी रूप से स्थानान्तरित 94 हजार 140, अनुपस्थित 11 हजार 799, मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत 9 हजार 334 तथा अन्य श्रेणी में 585 मतदाता शामिल हैं। यह सूची संबंधित मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है। इससे आमजन द्वारा इसका अवलोकन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात जिले में कुल 1643 मतदान केन्द्रों के माध्यम से मतदाता सूची तैयार की गई है। नवीन गणना के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 54 हजार 815 है। इनमें पुरुष मतदाता 6 लाख 95 हजार 297, महिला मतदाता 6 लाख 59 हजार 502 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 16 हैं। विधानसभा क्षेत्र-वार स्थिति के अनुसार किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 68 हजार 119 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक लाख 38 हजार 540, महिला एक लाख 29 हजार 576 एवं थर्ड जेंडर 3 शामिल हैं। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 38 हजार 516 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें पुरुष एक लाख 23 हजार 757, महिला एक लाख 14 हजार 758 एवं थर्ड जेंडर एक मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 92 हजार 740 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 97 हजार 234, महिला 95 हजार 498 एवं थर्ड जेंडर 8 हैं। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 82 हजार 939 मतदाता दर्ज हैं। इनमें पुरुष 92 हजार 428, महिला 90 हजार 510 एवं थर्ड जेंडर एक मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 25 हजार 401 मतदाता दर्ज हैं। इनमें पुरुष एक लाख 16 हजार 252, महिला एक लाख 9 हजार 147 एवं थर्ड जेंडर 2 मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 47 हजार 100 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक लाख 27 हजार 86, महिला एक लाख 20 हजार 13 एवं थर्ड जेंडर एक मतदाता शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह भी उल्लेखनीय है कि 3776 मामलों में पंजीकरण हेतु फॉर्म ऑनलाइन तथा 1387 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इनका नाम विहित प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। फॉर्म-6 प्राप्त करने का कार्य इस अवधि में भी सतत जारी रहेगा। आमजन अपने आवेदन ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं अथवा बीएलओ को फॉर्म एवं घोषणा पत्र भरकर जमा करवा सकते हैं। जो व्यक्ति दिनांक एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु निर्धारित फॉर्म एवं घोषणा पत्र भरकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं में से एएसडी हटाकर 98.34 प्रतिशत मतदाता की मैंपिंग की जा चुकी है। इसमें से केवल 25 हजार 4 (1.66 प्रतिशत) मतदाताओं की पूर्व की गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पाने के कारण इन मतदाताओं को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र आवंटित किए गए हैं। नोटिस अवधि के दौरान मतदाता आयोग द्वारा निर्धारित 13 दस्तावेजों में से अपनी श्रेणी अनुसार दस्तावेज संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पश्चात 8 नवंबर, 19 नवंबर, 25 नवंबर एवं 9 दिसंबर को राजनीतिक दलों के साथ बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम एवं उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी साझा की गई थी। प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां एक हार्ड कॉपी एवं एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं। उन्हें प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करने तथा नव मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। घोषणा पत्र के माध्यम से आवेदक स्वयं अथवा उनके माता-पिता के नाम की पूर्व गहन पुनरीक्षण से मैपिंग की जाती है।
इसी क्रम में जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन भी किया गया है। पूर्व में जिले में 1395 मतदान केन्द्र थे। इनके पुनर्गठन एवं सुव्यवस्थीकरण के पश्चात 248 नवीन मतदान केन्द्र सृजित किए गए हैं और वर्तमान में जिले में कुल 1643 मतदान केन्द्र हो गए हैं। इस प्रकार अब जिले में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केन्द्र शेष नहीं है।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित अथवा असम्मिलित मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। इसका निर्णय सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा विधि समत प्रक्रिया अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध 15 दिवस के भीतर प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है। प्रथम अपील के निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में उसके विरुद्ध अगले 30 दिवस में द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकेगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, भारतीय जनता पार्टी के दीपेन्द्र लालवानी, मुकेश चौधरी, राजेश घाटे, कृष्ण गोपाल दरगढ़, दीपेश गुप्ता, महेन्द्र सिंह रावत, धनराज जाट, हितेश डाबरीया, रचित कच्छावा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. द्रौपदी, शैलेन्द्र अग्रवाल, मूलचन्द्र शर्मा, शिव प्रकाश गुर्जर, बिपिन बैसिल, श्यामलाल बैरवा, बहुजन समाज पार्टी के गणपत लाल बारोलिया, विक्रम सिंह, उमराव सिंह, आम आदमी पार्टी के राजीव मल्होत्रा, भूपेन्द्र सिंह, बहादुर खान, भागचन्द नायक, प्रेमचन्द, डॉ. हिम नन्दनी चौहान, सीपीआईएम के डॉ. प्रवीण, आरएलपी के संतोष कुमार भंडारी, अंकुर चौहान एवं अमिश सोनी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ