Ticker

6/recent/ticker-posts

अंधता निवारण पर कार्य करने पर जोर : गर्ग

अंधता निवारण पर कार्य करने पर जोर  : गर्ग

अंधता निवारण पर कार्य करने पर जोर  : गर्ग

प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर  द्वारा प्रांत 3233 ई 2  के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग की सद्भावना यात्रा मानसरोवर स्थित लायंस भवन के सभागृह में क्लब अध्यक्ष लायन अशोक जैन की अध्यक्षता में कराई गई । 

डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रांत द्वारा निर्देशित कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा कराई गई ।  क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल के हाथों सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए, जिसमें लायन अनिता बाल्दी की ओर से लाडली घर में सिलाई मशीन , लायन अजय ईनाणी की ओर से जरूरतमंद को व्हील चेयर प्रदान की गई । प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि दृष्टि बाधित लोगों के लिए अधिकाधिक कार्य करे । साथ ही मिशन 1.50 को क्रियान्वित कर इंटरनेशनल प्रेसीडेंट के आह्वान को पूरा करे । अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई । ध्वज वंदना लायन शकुंतला बाल्दी ने की । इस अवसर पर लायन एन के माथुर द्वारा संपादित क्लब डायरेक्टरी का विमोचन किया गया । प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन एवं संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग ने भी उद्बोधन दिया । पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन शारदा गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, लायन रूपेश राठी , प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन जे के जैन का स्वागत किया गया । मंच संचालन लायन रमाकांत बाल्दी ने किया । 

इस अवसर पर लायन रीना श्रीवास्तव, लायन मुकेश श्रीवास्तव, लायन अनिल आईनानी, लायन अशोक बसल, लायन नरपत भंडारी, लायन अशोक बंसल, लायन प्रभु थारानी, लायन भागू इसरानी, लायन टीकमचंद जैन, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन संजय शर्मा, लायन नीता भटनागर, लायन शारदा टंडन, लायन आभा गांधी, लायन इंद्रा जैन सहित क्लब सदस्य मौजूद थे । धन्यवाद ज्ञापन लायन अजय सोमानी ने दिया । कार्यक्रम में एमजेएफ सदस्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रांतपाल द्वारा डिस्ट्रिक पिन लगा कर सम्मानित किया ।  इस दौरान विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी एवं केबिनेट मेंबर्स भी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ