डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत जिले में एकेडमी शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत अजमेर नगर निगम सीमा से बाहर के छात्रों से उनके विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसकी अंतिम तिथि आगामी 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि इस योजनान्तर्गत अजमेर निगम से बाहर के छात्र जो कि कमरा किराये पर लेकर अजमेर जिले में राजकीय महाविद्यालय में एकेडमी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। ऎसे छात्रों के लिए विभाग की ओर से 2 हजार रूपये प्रतिमाह की राशि आवास के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाईन किए जाएंगे। आवेदन के लिए पात्रता एवं शर्ते सामान्य दिशा निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।

0 टिप्पणियाँ