आत्मा योजना के अन्तर्गत महिला कृषक दल अन्तर राज्य प्रशिक्षण के लिए हुआ रवाना
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में 7 दिवसीय अन्तर राज्यीय महिला कृषक प्रशिक्षण के तहत अजमेर जिले के 30 महिला किसानों का दल 7 दिवसीय अन्तर राज्य प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ। परियोजना निदेशक आत्मा उषा चितारा ने बताया कि योजनान्तर्गत कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीक एवं अनुसंधान को जिले के किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से चुनिन्दा प्रगतिशील कृषकों को अन्तर राज्य कृषक प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान नेचुरल फार्मिंग ट्रेनिगं इंस्टीट्यूट (एनएफटीआई) गुरूकुल कुरूक्षेत्र (हरियाणा) मे प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसमें कृषकों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषक प्रशिक्षण दल को उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा उषा चितारा द्वारा भ्रमण प्रभारी रामेश्वर लाल गेना, उप परियोजना निदेशक आत्मा एवं सहप्रभारी पुष्पा रानी चौधरी एवं कृषि पर्यवेक्षक के साथ रवाना किया गया।

0 टिप्पणियाँ