यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट लेने का प्रचलन भी बढ़ा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ हो गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी सी एस चौधरी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी, किंतु अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से टिकट काउंटर पर टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिल रही है। सभी प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीनों द्वारा टिकट बिक्री की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में भी अजमेर मंडल पर लगातार वृद्धि हो रही है। यू पी आई के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलने के साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाले समय भी बचेगा। डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिल रहा है, जो कि पूरी तरह से पारदर्शिता को भी बढ़ावा दे रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के निर्देशन में बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान हेतु डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग करने में अजमेर मंडल पर डिजिटल भुगतान हेतु डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग कर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है । रेलवे की इस नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी क्यू आर कोड के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। । इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड से भुगतान किया जा सकता है। अजमेर मंडल पर ऑन लाइन पेमेन्ट के लिए सभी आरक्षित, अनारक्षित काउंटर तथा समस्त पार्सल कार्यालयों में क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है।जिससे डिजीटल भुगतान में वृद्धि हुई है। पीआरएस में काउंटर सेल की 21.47 प्रतिशत आय तथा युटीएस सिस्टम की 12.39 प्रतिशत आय डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो रही है। डिजीटल भुगतान को बढावा देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा सोशल मीडिया और रेलवे स्टाफ के माध्यम से यात्रियों को प्रोत्साहित करने के विभिन्न माध्यमो से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। चालू वित्त वर्ष के दौरान, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में अजमेर मंडल पर उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आम जनता द्वारा डिजिटल एप्लिकेशन का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। अब दूरी सीमा को समाप्त करने से जनरल टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक हो सकता है। यहाँ उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसके तहत यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है। रेल यात्रियों को सुविधापूर्वक टिकट उपलब्ध हो सके इसके लिए रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
0 टिप्पणियाँ