Ticker

6/recent/ticker-posts

सुरक्षित सड़क मार्ग सुसमा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनी 101 सुसमा दीदीयों को दिए हेलमेट

2047 तक सड़क हादसों रहित राष्ट्र निर्माण का दिलाया संकल्प

सुरक्षित सड़क मार्ग सुसमा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनी 101 सुसमा दीदीयों को दिए हेलमेट

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग, पीयर, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान अंतर्गत सोमवार को अजमेर के महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रशिक्षित 101 सुसमा दीदियों को हेलमेट वितरण किया गया। यह अभियान रक्षाबंधन से शुरू होकर 15 सितंबर अभियंता दिवस तक जारी रहेगा। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर में हेलमेट वितरण कार्यक्रम मेें वाइस चांसलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी बीकानेर अखिल रंजन गर्ग, प्राचार्या प्रकृति त्रिवेदी, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी की अध्यक्ष ऋतु चौहान एवं प्रोफेसर ममता गर्ग उपस्थित थे।


अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग संभाग अजमेर कौशलेंद्र भारद्वाज ने कहा कि सुरक्षित सड़क मार्ग सुषमा अभियान के अंतर्गत अब तक संपूर्ण राजस्थान में 806 संस्थाओं के 2 लाख 18 हजार 977 स्कूलों एवं महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी विभाग की प्रशिक्षित महिला अभियंताओं द्वारा दी गई इनको विभाग द्वारा सुषमा दीदियों के नाम से सुशोभित किया गया है।


उन्होंने कहा कि अजमेर जिले के जिला मुख्यालय पर 28 संस्थाओं के 6613 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी सुसमा दीदियों द्वारा प्रदान की गई है एवं यह अभियान अभियंता दिवस तक लगातार जारी रहेगा। इस सुसमा अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा छात्राओं को हेलमेट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात 1200 रुपये कीमत का स्टीलबर्ड कंपनी द्वारा निर्मित हेलमेट मात्र 300 रुपये कीमत में राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की 101 छात्राओं को उपलब्ध कराए गए।


महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में हेलमेट वितरण के दौरान राजस्थान सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को कम कीमत में हेलमेट उपलब्ध करना नहीं है। मुख्य उद्देश्य यह है कि ये छात्राएं स्कूल कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के संकल्प को आगे बढ़ाकर भारत को वर्ष 2047 तक सड़क हादसों रहित देश बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी भी अप्रत्यक्ष रूप से इस अभियान से जुड़ी है। इसके लिए मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण जसवन्त खत्री सहित सम्पूर्ण सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ