देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया ध्वजारोहण, लिया आशीर्वाद
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भादवा बीज के पावन अवसर पर सोमवार को जिले के खुंडियावास एवं धोलाभाटा स्थित बाबा रामदेवजी महाराज मंदिरों में वार्षिक मेले का शुभारंभ बड़े धार्मिक उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ हुआ। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना एवं देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया तथा बाबा रामदेवजी महाराज के दरबार में धोक लगाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से मेले में पहुंचे और बाबा रामदेवजी के दरबार में आशीर्वाद लिया। धाम परिसर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि बाबा रामदेवजी महाराज लोकआस्था और समानता के प्रतीक हैं। बाबा ने अपने जीवन में जाति-पांति से ऊपर उठकर समाज को भाईचारे, समरसता और सेवा का संदेश दिया। यह मेला आस्था, श्रद्धा और सामाजिक एकता का अनूठा प्रतीक है।
उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ बाबा के दरबार में धोक लगाई और प्रदेशवासियों के सुख-शांति की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज एवं भगवान देवनारायण के दिखाए लोककल्याण के मार्ग पर अग्रसर है। आमजन की सुविधा, समाज का विकास और हर वर्ग का उत्थान ही सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ