2121 आसन पर भव्य सुंदरकांड पाठ -आसन पंजीयन प्रारम्भ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भूकर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 04 अक्टूबर 2025 शनिवार को अहमदाबाद वाले परम पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक का 2121 आसनों पर संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ पंचशील बी-ब्लॉक स्थित गोकुल ग्रीन अपाटमेंट, अजमेर पर आयोजित होगा। बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर कार्यक्रम व्यवस्थाओं के लिए कार्य तय किए गए।
इन संस्थाओं का रहेगा सहयोग
ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि शहर की विभिन्न संस्थाओं को सहयोगी के रूप में जोड़ा गया है। जो आसन पंजीयन के साथ ही व्यवस्थाओं को देखेंगे। केशव माधव परमार्थ मण्डल, विश्व हिन्दू परिषद, , शांतात्मा व्यास व मेंघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, समस्त मानस मण्डल, तुलसी सेवा संस्थान, मां भारती ग्रुप, केशव माधव कीर्तन मण्डल, हनुमंत शक्ति जागरण, मानव मण्डल पट्टी कटला, झरनेश्वर ट्रस्ट
इन स्थानों पर होगा पंजीयन
समंवयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि गोकुल ग्रीन अपार्टमेंट, पंचशील, स्वामी कॉम्पलेक्स, शंकर ज्यूस सेंटर, सावित्री चौराहा, कच्छावा इंजीनियरिंग फॉयसागर रोड, प्रकाश फोटो सेन्टर स्टेशन रोड, विशाल टॉयर्स, गुप्ता पान वैशाली नगर, हिमांशु गहलोत गुलाबाबाड़ी, सम्मान सिंह शास्त्री नगर पर पंजीयन केन्द्र रख दिए गए है।
बैठक में नरेन्द्र खीचड़, मयंक दाधीच, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, आरके परम, सत्य नारायण भंसाली, मुकेश सोनी, लेखराज सिंह, नरसिंह बंजारा, शिवरतन वैष्णव, देवीलाल जांगिड़, शंकर सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह रतनू आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ