Ticker

6/recent/ticker-posts

सन्त महात्माओं के साथ पण्डित करेगे पंचमहाज्योति व दीपदान कार्यक्रम

सन्त महात्माओं के साथ पण्डित करेगे पंचमहाज्योति व दीपदान कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से 24वें आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो के समापन पर अनासागर जेटी पर सोमवार 25 अगस्त को सांय 5 बजे से बहिराणा साहिब, दीपदान, महाआरती व धार्मिक आयोजन किया गया है।

बहिराणे साहिब की ज्योत व बहिराणा सवारी लेकर पहुचेगें 11 झूलेलाल मन्दिर

अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने बताया कि 16 जुलाई से प्रारम्भ हुये चालीहो महोत्सव का प्रतिदिन शहर की अलग अलग कॉलोनियों  में धार्मिक आयोजन किये गये। आज समापन पर अलग अलग मन्दिरों से 11 बहिराणे साहिब व ज्योत थाल में लेकर आनासागर पर विशाल संगम पर सम्मिलित होगें। इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार, श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज, पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1, झूलेलाल मन्दिर, यू.आई.टी. कॉलोनी, माकडवाली रोड, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर सहित अलग अलग मन्दिरों से युवाओं की टोली छेज् के साथ उपस्थित होगें।

सन्तों व पण्डितों के आर्शीवाद से होगा आयोजन

मन्दिर अध्यक्ष राम बालवाणी ने बताया कि उत्सव में ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास, गोविन्दधाम के स्वामी ईसरदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश व जतोई दरबार के भाई फतनदास व पण्डितों के आर्शीवाद से आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो महोत्सव का पूजन, पंचमहाज्योत प्रज्जवलन कर धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से किया जायेगा।


सामूहिक छेज व कलाकारों द्वारा होगें भजनों की प्रस्तुतियां

गोविन्द पारवाणी ने बताया कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम घनश्याम भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, धर्मदास, ढोलण शर्मा, कलाकार दीपक तेजावत द्वारा प्रस्तुतियां व शहनाई वादन पर े सामूहिक छेज की प्रस्तुति होगी। सभी मन्दिरों से आये बहिराणा साहिब मण्डली द्वारा सामूहिक आरती के साथ दीपदान किया जायेगा।      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ