Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन के 1356वें जयन्ती की पूर्व संध्या पर देशभक्ति कार्यक्रम

सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन के 1356वें जयन्ती की पूर्व संध्या पर देशभक्ति कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन के 1356वें जयन्ती की पूर्व संध्या पर हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित स्मारक पर देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या, पुरस्कार व स्वातंत्रय वीर रूपला कोल्ही बलिदान समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ हिंगलाज माता पूजन, सिन्ध के मानचित्र पर रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प लेना, महाराजा दाहरसेन व समस्त वीर महापुरूषों सहित स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान हुये राणा रतन सिंह, रूपलो कोल्ही व हेमू कालाणी की मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये।

अतिथियों में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा इस आजादी को बरकरार रखने के लिए हमें देश भक्ति के कार्यक्रम करने चाहिए अभी देश में चुनौतियां कम नहीं है वह देश को कमजोर करने में लगी है देश देता है हमें सब कुछ हम भी तो देना सीखे 


देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हमारा देश युवाओं का देश है राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए सेवा करनी है मातृशक्ति बहुत शक्तिशाली है हार्दिक स्थिति मजबूत है किसी अपने के लिए हम फ्रंट कर रहे हैं करोड़ों भारतीयों को रोजगार उपलब्ध होगा


राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा हमें महापुरुषों के कार्य करने में मौका मिला है ऐसे दायित्व निभाने चाहिए युवा पीढ़ी को जोड़ने का अथक प्रयास कर रही है समारोह समिति जो आने वाले समय में मील का पत्थर होगा


रूपला कोल्ही परिवार अहमदाबाद से आई बहिन पूनम रूपाली,  मैं भी अपनी बात रखी


भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने वीर पुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ


स्वागत भाषण नगर निगम के पूर्व उप महापौर सम्पत सांखला व आभार कवंल प्रकाश किशनानी ने किया।


 मंच का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व महेश टेकचंदाणी ने किया।

पर्यटन विभाग की ओर से देशभक्ति आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सन्त कवंरराम विद्यालय द्वारा आपरेशन सिन्धूर नाटक, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय द्वारा तिरंगा नहीं झुकने देगें गीत, हरिसुन्दर बालिका विद्यालय द्वारा देशभक्ति नृत्य, एच.के.एच. विद्यालय द्वारा रूपला कोल्ही पर नाटक मंचन, मयंक कोटवाणी द्वारा आरम्भ है प्रचन्ड है......, आदर्श विद्या निकेतन द्वारा संस्कृत में देश भक्ति गीत, आदर्श नगर सिन्धी पंचायत मातृशक्ति द्वारा सिन्धु नदी, ओ मा........... मोहन कोटवाणी द्वारा देशभक्ति प्रस्तुत किये गये। सभी अतिथियों स्वागत के लिये कच्ची घोडी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

अहमदाबार से वीर बलिदानी रूपला कोल्ही के परिवार से आये अतिथिगण

जयंती के अवसर पर वील बलिदानी रूपलो कोल्ही के परिवार में छठी पीढी की पूनम रूपलानी व किशोर ठाकुर, जालोर सांचोर कोली समाज अध्यक्ष भूपाराम रामाराम कोली सहित समाजजन उपस्थित थे। उन्होनें स्मारक पर पूजन व अवलोकन कर कहा कि यह हमारे लिये गौरव के क्षण है कि देशभक्ति का प्रेरणा केन्द्र पर उपस्थित का अवसर मिला है।


इन्हें मिले पुरस्कार 

सूर्यकुमारी व परमल बॉल बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता

सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत सूर्यकुमारी व परमल बॉल बैडमिंटन मे बालिका वर्ग की विजेता मायापुर विद्यालय की छात्रायें रही जिसमं सुमन, बिंदिया, पिंकी रावत, हर्षिता, पूजा रावत , रीना रावत, खुशी रावत एवं उपविजेता क्वीन मैरीस स्पोर्ट्स अकेडमी की सपना कटारिया, नूपुर राठौड, अनिता रावत, सोनू रावत, सपना रावत, शीला रही।

बालक वर्ग में ग्राम मायापुर विजेता योगेश, सागर, कमल सिंह, लक्की मडरावलिया, अजय माली, रेहान, अनुराग सिंह रावत व उपविजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल तबीजी के छात्र राजवीर सिंह, शौर्य कुमार मिश्रा, छायांक कुमार निर्वाण, मुकुल मनोत, अभिनव सांखला,सत्यम कुमार मिश्रा, प्रज्ञान कुमार तिवारी रहे। प्रतियोगिता में  कोच शुभम वैष्णव, सुप्रिया गौड, एवं निर्णायक में किशोर कुमार मारोठियॉ, श्रीमती मनीषा, श्रीमती गरिमा गोयल को भी सम्मानित किया गया।


रंग भरो प्रतियोगिता 

शहर स्तर के विजेताओं मंे कनिष्ठ वर्ग में सेंट एन्सलम के आरना सिंह, द्वितीय क्वीन मेरी गर्ल्स की ध्वनि नायक, व तृतीय सेंट स्टीफन्स सी.सै.स्कूल के लक्ष अग्रवाल व रा.केन्द्रिय बा.उ.मा. पुरानीमंडी की वर्षा यादव व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सेंट एन्सलम की शैवी जैन, द्वितीय मेस्काट स्कूल मानसी लालचंदानी, तृतीय रा.उ.मा.वि. क्रिश्चयनगंज की माया जांगिड व क्वीन मेरी गर्ल्स नसीराबाद की जान्हवी मेघवंशी को स्मृति चिन्ह  व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय स्तर के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिये गये। निर्णायक मंडल के चित्रकार संजय सेठी, निकिता, गरिमा इंदौरा व विष्णु अवतार भार्गव को भी स्मृति चिन्ह दिये गये।

समारोह में अतिथियों का स्वागत मुकेश खींची, शैलेन्द्र सिंह परमार, शिवप्रसाद गौतम, कौष्तुभ भाटी, शशी इंदौरिया सत्यनारायण भंसाली  विक्रम सिंह, पुरूषोतम तेजवाणी, दुर्गाप्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कूडी, रमेश एच. लालवाणी, लाल नाथाणी, महेश ईसराणी, संदीप दाबाई अजय कपूर मनीष गुवालाणी, निरंजन शर्मा, रूकमणी वतवाणी, सीमा, अंजली हरवाणी कमलेश शर्मा मुकेश आहुजा हरकिशन द्वारा किया गया।         

सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिन्ध इतिहास साहित्य शोध संस्थान एवं समारोह समिति का सहयोग रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ