Ticker

6/recent/ticker-posts

65 लोगो ने कराई मधुमेह जांच

65 लोगो ने कराई मधुमेह जांच

कोटा (अजमेर मुस्कान)।
लायन क्लब कोटा सेंट्रल के तत्वावधान मे मधुमेह जांच शिविर का आयोजन शुभ एफिनिटी सोसाइटी, विवेकानंद नगर में लगाया गया ।

एक्शन संडे की कॉर्डिनेटर एवं कार्यक्रम संयोजक लायन ममता विजय ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह जागरूकता के तहत ये शिविर लगाया गया । मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और निदान के लिए आमजन को जागरुक करने हेतु निशुल्क जाँच शिविर लगाया गया । शिविर में 65 व्यक्तियों ने जांच कराई , जिसमें से 3 नए मरीजों का पता चला, जिन्हें पहली बार शुगर आई । उन्हें समुचित परामर्श एवं इलाज दिया गया । साथ ही आगे से ध्यान रखने को कहा गया ।  शिविर में बी पी, शुगर, थायराइड , कोलेस्ट्रॉल की जाँच करवाई गई ।  

शिविर मे क्लब अध्यक्ष लायन बी पी मीना, सचिव लायन राजकुमार गुप्ता, लायन चंदा बरवाडिया, लायन पी डी मोहता  ने अपनी सहभागीता निभाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ