अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय पांचवा गांधी सम्मेलन रविवार को पुष्कर के कंट्रीसाइड रिजॉर्ट में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के दौरान परिचय सम्मेलन और 75 वर्ष से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन सदस्य बिरदी चंद गांधी, ताराचंद गांधी, प्रकाश चंद गांधी, पुखराज गांधी, शांतिलाल गांधी का शाल औढाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सम्मेलन के संयोजक पदमचंद गांधी को गांधी रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स, नाटक, गायन, कालबेलिया नृत्य सहित अनेक कार्यक्रम हुए । श्वेता कटारिया, शिप्रा कटारिया, पीयूषा गांधी, दर्शिल गांधी आदित्य गांधी, रेखा कटारिया, दिलीप गांधी, सी.पी.गांधी, मनीषा जैैन, विजयेता कोठारी, प्रमोद कोठारी, काम्या जैन, बंदिश जैन, नीतू गांधी व झील गांधी ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। शीतल गांधी और मेघा कोठारी की हास्य नाटिका ने सदस्यों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया । इस दौरान विजेता सदस्यों को आकर्षक इनाम भी दिए गए। सम्मेलन में नेपाल हैदराबाद सूरत गांधीनगर जयपुर बेंगलुरु चेन्नई देवगढ़ भीलवाड़ा रतलाम चित्तौड़गढ़ जोधपुर अजमेर सहित कई जगह निवास कर रहे गांधी परिवार के सदस्यों ने भाग लिया ।
सम्मेलन के दौरान मंच का संचालन मोहित गांधी ने किया । सम्मेलन के अंत में सम्मेलन के आयोजक सूर्य प्रकाश गांधी एडवोकेट एवं ज्ञानचंद गांधी ने सभी आगंतुक सदस्यों का आभार प्रकट किया।


0 टिप्पणियाँ