Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब ने किया रक्तदान शिविर में सहयोग

लायंस क्लब ने किया रक्तदान शिविर में सहयोग

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देशभर में 358 शाखाओं द्वारा बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस साल यह आयोजन वर्ल्ड बिगेस्ट कैंप के रूप में हुआ। जिसमें पूरे देश में एक ही दिन 17 सितम्बर को 7500 से ज्यादा कैंप लगाए गए । सभी कैम्पों का वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार जिले के भैंसोल गांव (मप्र) से किया गया । नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।  उसी क्रम में  रातानाडा स्थित सारथी फाउंडेशन, जोधपुर में भी शिविर का आयोजन किया गया।  इसके अंतर्गत लांयस क्लब जोधपुर मारवाड़ द ग्रेट एवं आगाज क्लब की ओर से सभी रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था  की गई। 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपात लॉयन डॉ डी एस चौधरी, पूर्व मल्टीपल चेयरपर्सन लॉयन डॉ संजीव जैन, कार्यक्रम आयोजक सुरभि चौधरी, रीजन सचिव लॉयन नीतू विधानी, माइक्रो मेम्बर लॉयन मंजू जैन, लॉयन गोपी केसवानी, लॉयन किरण बिहानी, लॉयन सुधा मेहता, अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी, लॉयन शशि त्रिवेदी, लॉयन राजेश अग्रवाल, लॉयन शंकुन्तला मिश्रा, लॉयन शशि मेहता, एडवोकेट अभिनव जैन एव सारथी हास्पिटल की टीम उपस्थित रही। क्लब द्वारा रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर हौंसला अफजाई की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ