Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व मंच पर छाई हिंदी, इस पर मुझको अभिमान है

अजयमेरु प्रेस क्लब में साहित्य धारा संपन्न

विश्व मंच पर छाई हिंदी, इस पर मुझको अभिमान है

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब की मासिक साहित्यिक गोष्ठी साहित्य धारा का आयोजन प्रेस क्लब के वैशाली नगर स्थित भवन के सभागार में आयोजित किया गया। हिंदी दिवस के संदर्भ में  इस बार गोष्ठी का विषय "हिंदी मेरा अभिमान रखा गया था। गोष्ठी में शहर के अनेक साहित्यकारों ने दिए गए विषय पर एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।

गोष्ठी का आगाज़ कुलदीप खन्ना ने अपनी कविता हिंदी है मेरा अभिमान  से किया। उसके पश्चात वरिष्ठ  गजलकार तस्दीक अहमद खान ने मेरा दिल मेरी जान है हिंदी मेरी फितरी जुबान है हिंदी , प्रतिभा जोशी ने हिंदी राष्ट्र की शान, कवि एवं व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता ने विश्व मंच पर छाई हिंदी इस पर मुझको अभिमान है, डॉ पूनम पांडे ने रचना सा जीवन गीत है, डी सी देवड़ा ने हिंदी पर मुझको अभिमान है, युवा कवि देवेंद्र सिंह देव ने हिंदी का विज्ञान, डॉ शारदा देवड़ा ने फिर क्यों संघर्ष करे है हिंदी, संदीप पांडे ने वो दिन भी आएगा जब विश्व का हर नागरिक हिंदी में बतियाएगा, मुकेश आर्य ने आओ मिलजुल कर हिंदी का सम्मान करें , रजनीश मैसी ने जमाने में मारूफ है दुनिया में मशहूर है, पूर्णिमा पाठक शर्मा ने हिंदी मेरा अभिमान,रमेश चंद भाट ने हिंदी में वो बात है, मोहम्मद इलियास हाशमी ने कल रात हिंदी मेरे सपने में आई, मोहिनी देवी भाट ने हिंदी का सम्मान हो,  सुनील कुमार मित्तल ने हिंदी तेरी हो रही हिंदी, अनीता यादव ने हिंदी तुम तो मेरे दिल की धड़कन,और चंद्रभान सिंह ने ये हिंदी है ये हिंदी है  आदि रचनाएं प्रस्तुत करके हिंदी के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रमेश चंद भाट ने की एवं संचालन कवि एवं व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ