देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भड़ाना ने रक्तदान कर दिया संदेश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस एवं सेवा पखवाड़े की शुरुआत के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर इकाई की ओर से पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने स्वयं रक्तदान कर रक्त वीरों का उत्साहवर्धन किया ।
भडाणा ने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के सशक्त नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत ने विश्व पटल पर नई और सशक्त पहचान बनाई है तथा हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की है। आज भारत की आवाज को विश्व स्तर पर गंभीरता और सम्मान के साथ सुना जाता है। ये हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भडाणा ने कहा कि मोदी का जीवन राष्ट्रीय सेवा, समर्पण और त्याग का प्रेरणादायी उदाहरण है। उनके नेतृत्व में देश निरंतर आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की दिशा में तेजी से अग्रसर है। कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने भी रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान दिया ।
0 टिप्पणियाँ