Ticker

6/recent/ticker-posts

धोलाभाटा में शिविर हुआ आयोजित

धोलाभाटा में शिविर हुआ आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के 17 सितम्बर को उत्सव अवसर पर नगर निगम अजमेर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत 17 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छोत्सव का आगाज किया गया। इसमें धोलाभाटा सामुदायिक केंद्र में चलाई जा रहे शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने हेतु किया जा रहे स्वच्छता कार्यक्रमों की कड़ी के अंतर्गत शुरुआत की जा रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के उद्बोधन को एलईडी स्क्रीन पर चलाकर आम जन में जागरुकता फैलाने का काम किया गया। इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ एवं सफाई अभियान का शुभारंभ झाडू लगाकर किया गया।


आज इस महाभियान के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक अनीता भदेल, प्रभारी सचिव महावीर प्रसाद मीणा, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, महापौर ब्रजलता हाड़ा, निगम आयुक्त देशल दान, विभिन्न संबंधित पार्षदगण, निगम अधिकारीगण कर्मचारीगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उत्सव अवसर पर माननीय संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा नगर निगम कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण, स्वच्छता शपथ. एवं पौधरोपण आदि के द्वारा शहर वासियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया।


विधायक अनीता भदेल के द्वारा उद्बोधन देकर आमजन को अभियान का लाभ उठाने एवं नगर निगम को ऎसे आयोजन करने हेतु प्रेरित किया गया। आज एक हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे लगभग 220 सरकारी एवं गैर सरकारी सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप भी किया गया। शिविर में आमजन एवं नगर निगम कार्मिकों को अधिकतम योजनाओं का लाभ भी दिया गया। इनमें घरेल शौचालय, अमत. पीएम आवास. पेंशन योजना, मनरेगा. पीएम जन आरोग्य योजना, सीवर कनैक्शन आदि का लाभ दिया गया।


निगम द्वारा 17 अक्टूबर से अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इनमें रिडयस रीयज रीसाइकिल पुराने कपडे खिलौने प्लास्टिक इत्यादि के समान का संग्रहण, हेल्थ चेकअप शिविर जिसमें हमारे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। विभिन्न तरह के पब्लिक स्पेसेज, पार्क, गार्डन विद्यालय, सामुदायिक केंद्र. शमशान, शौचालय इत्यादि सभी स्थानों की वार्ड बार कार्यक्रम बनाकर सफाई इस अभियान के दौरान की जानी सुनिश्चित की गई है। इसी कड़ी में आम जन से भी सहयोग मांगा गया है। इसमें इनको पार्टनर के रूप में जोड़कर नगर निगम अजमेर इस अभियान को अंजाम देने हेत तत्पर है। एसएचजी सामुदायिक संगठन, सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई रंगोली पेंटिंग्स और विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आदि करवाकर इस स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बना सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ