Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारम्भ

जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ पंचशील में


स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारम्भ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। इसी क्रम में अजमेर जिले में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की शुरुआत पंचशील शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई। इसमें केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री भारत सरकार एवं सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत, उप महापौर नीरज जैन, प्रभारी सचिव महावीर प्रसाद मीणा, जिला कलक्टर लोक बन्धु, अध्यक्ष रमेश सोनी मौजूद रहे।


स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारम्भ

केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री एवं सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत व्यक्तियों को निःशुल्क दवा जांच एव उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला एवं बाल स्वास्थ्य को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है। इसे पूरे भारत में 15 दिन के लिए चलाया जाएगा। इससे महिला स्वास्थ्य एवं बाल स्वास्थ्य में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी। इससे स्वस्थ भारत का सपना पूरा किया जा सकेगा।


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसे सभी प्रदेशवासी एवं अजमेर वासियों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पोषण पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य एवं बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना एवं बेहतर सुविधाएं पहुंचाई जाना है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, एवं समुदायों में जागरूकता बढ़ाना है। कई प्रकार की एनीमिया, टीबी, प्रत्येक प्रकार की बीमारियों की जांच, टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य जांच-शिविरों का आयोजन होगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि अभियान के तहत समस्त मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों अर्थात सभी चिकित्सा संस्थानों पर शिविर लगेंगे। साथ ही निजी चिकित्सालयों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर पर रक्तदान शिविर भी लगाए गए। इन शिविरों में क्रमशः 174 एवं 154 रक्त यूनिट एकत्र किए गए। साथ ही जिले में अन्य स्थानों पर कुल 774 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।


उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं संपूर्ण रूप से सभी व्यक्तियों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर अजमेर में बेहतर करने एवं आम जनता तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में भी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत सभी सुविधाएं एवं जांच संपूर्ण जिले में 17 से 2 अक्टूबर तक प्रभारी रूप से संचालित किया जाएगा एवं सभी तरह के मातृ एवं बाल स्वास्थ्य के लाभ आम जनता तक पहुंच जाएंगे।


उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य मातृ एवं बाल मृत्यु दर को कम करना, पोषण स्तर सुधारना, एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। इसमें संयुक्त निदेशक डॉ. संपत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराडिया, आरसीएच डॉ. स्वती शिंदे एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय चिकित्सालय से अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सांवरिया मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ