Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद खेलकूद महोत्सव : 21 सितम्बर से होंगे आरम्भ

सांसद खेलकूद महोत्सव : 21 सितम्बर से होंगे आरम्भ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सांसद खेलकूद महोत्सव के संबंध में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी द्वारा बुधवार को मीडियाकर्मियों के साथ चर्चा की गई। इसमें उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांसद खेलकूद महोत्सव का आयोजन 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से ऑनलाईन पंजीयन आरम्भ किए गए थे। इसकी अंतिम तिथि 20 सितम्बर है। इसका आयोजन मंडल स्तर, विधानसभा स्तर तथा संसदीय क्षेत्र स्तर पर किया जाएगा। बुधवार को सांसद खेलकूद महोत्सव के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही मशाल यात्रा का भी आयोजन हुआ। सांसद खेलकूद महोत्सव में 10 व्यक्तिगत तथा 8 दलीय खेलों का आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत, अध्यक्ष रमेश सोनी, संयोजक देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ