अजमेर में जलस्रोतों के संरक्षण एवं आधारभूत विकास कार्यों को मिली गति
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों पर एडीए ने जारी की निविदाएं
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सतत मार्गदर्शन एवं निर्देशों के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा जिले में जलस्रोतों के संरक्षण एवं आधारभूत विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को गति दी गई है। एडीए द्वारा चौरसियावास तालाब सौन्दर्यीकरण, हाथीखेड़ा स्थित सैनिक स्कूल हेतु सड़क एवं बांडी नदी पर पुलिया निर्माण तथा बोराज तालाब की क्षतिग्रस्त पाल की मरम्मत एवं सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए कुल लगभग 902.19 लाख रुपये की निविदाएं जारी कर दी गई हैं।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा चौरसियावास तालाब के सौन्दर्यीकरण, जीर्णाेद्धार एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 121 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य के अंतर्गत तालाब क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण, जल संरक्षण की दृष्टि से आवश्यक सुधार, पर्यावरणीय विकास एवं आमजन के लिए बेहतर सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इसी क्रम में हाथीखेड़ा क्षेत्र में स्थित सैनिक स्कूल के लिए सुलभ एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु कनेक्टिविटी सड़क निर्माण एवं बांडी नदी पर पुलिया निर्माण के कार्य के लिए 462.81 लाख रुपये की निविदा जारी की गई है। इस परियोजना से क्षेत्र के विद्यार्थियों, स्थानीय निवासियों एवं आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।
इसके अतिरिक्त बोराज तालाब की क्षतिग्रस्त पाल की मरम्मत तथा मजबूत सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए 318.38 लाख रुपये की राशि से कार्य किए जाएंगे। इस कार्य से तालाब की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित होगी, जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा भविष्य में संभावित क्षति से बचाव संभव हो सकेगा।
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा एडीए, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें आयोजित कर चौरसियावास तालाब सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णाेद्धार, बोराज तालाब की पाल के सुदृढ़ीकरण, बांडी नदी के विकास एवं पुलिया निर्माण कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करने, निविदा प्रक्रिया एवं कार्यान्वयन में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
देवनानी के नेतृत्व एवं सतत निगरानी में इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से अजमेर में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन एवं आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा आमजन को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

0 टिप्पणियाँ