जरूरतमंद परिवारों को कंबल बांटे और प्रसाद किया वितरित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वामी दादूँराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से मदार स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में निर्धन परिवारों को प्रसाद व कम्बल बांटे गये।
दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की स्वामी दादूँराम साहिब ट्रस्ट की ओर से समय -समय पर सेवा के कार्य किये जाते है जिसकी कड़ी मे आज मदार के निर्धन परिवरो मे 40 कम्बल व दरबार का प्रसाद (तिल के लड़डू) बाटे गये।
प्रेम प्रकाशी नानक गजवानी ने बताया की साईं ने साथ मे घोषणा की की आने वाले दिनों मे निर्धन परिवार के बच्चो को स्कूल की कॉपीया व स्टेशनरी स्वामी दादूँराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से दी जायेगी।मंदिर की सेवादार दीदी पुष्पा साधवानी ने साईं को माला व शाल ओढ़ाकर इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस सेवा कार्य में माता कमला देवी, नंदकिशोर सखरानी, दुबई से आये जय भोजवानी, डॉ वर्षा, हरशूल-राहुल थारवानी, मनोज़ झामनानी, मुकेश, दयाल भाई व विनोद आसनानी ने अपनी सेवाएं दी।


0 टिप्पणियाँ