Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 : प्रकोष्ठों का किया गया गठन

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 : प्रकोष्ठों का किया गया गठन

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 : प्रकोष्ठों का किया गया गठन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के संबंध में प्रकोष्ठों का गठन कर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 से संबन्धित कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। इन प्रकोष्ठों के लिए प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन सम्बन्धी समस्त कार्यों के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी प्रभारी होगी। 

रिटर्निंग ऑफिसर लोक बन्धु ने बताया कि आरओ प्रकोष्ठ के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, चन्द्र शेखर भण्डारी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त जयपाल सिंह राठौड़ होंगे। सहायक प्रभारी कोषाधिकारी भागीरथ सिंह लखावत, डीएलआर एन.के. बाकोलिया एवं सहायक राजस्व लेखाधिकारी सी.पी. टेलर तथा प्रभारी कार्मिक प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी, भू अभिलेख निरीक्षक श्याम सिंह चौहान, कृष्ण गोपाल कुमावत आदि है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन शाखा की प्रभारी अधिकारी एडीएम ज्योति ककवानी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, संस्थापन प्रकोष्ठ के प्रभारी एडीएम ज्योति ककवानी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी  ललित हाडा, एवीएम एवं मत पेटी प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर रतन कौर, सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नेहा कंवर एवं सूचना और प्रौद्योगिक विभाग की संयुक्त निदेशक श्रुतिकीर्ति गुप्ता, स्टोर प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़ एवं सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नेहा कंवर को बनाया गया है। 

उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्प लाईन प्रकोष्ठ एवं वीडियो ग्राफी प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व अनुसधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक मोहम्मद सलीम खान एवं सहायक प्रभारी अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक शैलेन्द्र तथा रोजगार विभाग के उप निदेशक मधुसूदन जोशी, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश जैन, एडीए के एएलआर सज्जन कुमार और मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एनआईसी के उप निदेशक तेजा सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी होंगे। 

उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था वीएम एवं सिक्यूरिटी प्लान प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा, डीएलआर आर. एस. लखावत, लेखा एवं निविदा प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य लेखाधिकारी कोमल चौधरी, सहायक प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कोषाधिकारी शिल्पा सांधु, सविता सिंह रावत तथा तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार और मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़, सहायक प्रभारी अधिकारी रसद अधिकारी श्री नीरज जैन को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि पीओएल, अल्पाहार, भोजन एवं रसद व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी नीरज जैन, प्रवर्तन निरीक्षक राहुल वेदवाल एवं अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त निशा सहारण, सहायक प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त लेखाधिकारी कोषालय सविता सिंह और सरकारी, निजी वाहन अधिग्रहण एवं यातायात व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुमन भाटी, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, राजीव विजयवर्गीय, प्रमोद लोढ़ा एवं अनिल सोनी होंगे।

उन्होंने बताया कि सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम के आयुक्त देशल दान, सहायक प्रभारी अधिकारी नगर निगम के उपायुक्त अनिता चौधरी, कीर्ति कुमावत, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता मनोहर सोनगरा, अधिशाषी अभियन्ता रमेश बाजोडिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता अशोक तंवर, अधीक्षण अभियन्ता विपिन जिंदल, लेखाधिकारी धारू सिंह चौहान एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता महेश कुमार सुखाडिया को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल का चयन व स्ट्रांग रूम का चयन तथा मतगणना आवश्यक व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के., अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सचिव अनिल कुमार पुनिया, सहायक प्रभारी अधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक तंवर, विपिन जिंदल, सहायक अभियन्ता दिलीप मंडावरिया एवं महेश कुमार सुखाडिया और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक सना सिद्दीकी, सहायक प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी चन्द्रशेखर होंगे।

उन्होंने बताया कि मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी श्री भागीरथ सिंह लखावत, सहायक प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण लेखाधिकारी बबीता जाखड़ और डाकमत पत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी एडीए के उपायुक्त अनिल कुमार चौधरी, सहायक प्रभारी अधिकारी पेंशन विभाग के उप निदेशक धनराज टेलर तथा चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलू, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी महावीर सिंह द्वितीय, सहायक प्रभारी अधिकारी सिंचाई विभाग के लेखाधिकारी श्याम सुन्दर राठी एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक फूल सिंह, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी के सहायक निदेशक अमृत लाल खटीक, सहायक प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि मीडिया एवं निर्वाचन निर्देशिका मुद्रण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक भानु प्रताप सिंह गुर्जर, सहायक प्रभारी अधिकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक सन्तोष प्रजापति एवं पीआरओ मंयक राज गुर्जर, प्रभारी कार्मिक वाणिज्य कर विभाग उपायुक्त (प्रशासन) के लेखाधिकारी प्रथम रमेश चौहान, सूचना और प्रौद्योगिक विभाग के सहायक प्रोग्रामर आकाश राजा, व्याख्याता नन्द किशोर प्रजापति और कम्प्युटर साईबर सिक्यूरिटी एवं आईटी प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक श्रुतिकीर्ति गुप्ता, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एसीपी संजय आलुदिया, नगर निगम एसीपी संजय माथुर, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रोग्रामर संतोष कंवर, ज्योति सोनी होंगी।

उन्होंने बताया कि लेखा भुगतान प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी पीएचईडी मुख्य लेखाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक प्रभारी अधिकारी जेएलएन मुख्य लेखाधिकारी हेमन्त गुप्ता, पंचायत समिति के सहायक लेखाधिकारी प्रवीण कुमार अग्रवाल तथा तकनीकि उपकरणों की व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक  श्रुतिकीर्ति गुप्ता, सहायक प्रभारी अधिकारी एसीपी संजय आलुदिया और पास बैजेज एवं अधिकारियों, कार्मिकों के ठहराने के लिए आवास व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम के आयुक्त देशल दान, सहायक प्रभारी अधिकारी नगर निगम के उपायुक्त अनिता चौधरी, कीर्ति कुमावत, सचिव श्याम जांगिड़ होंगे।

उन्होंने बताया कि एकल खिड़की प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा, सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर रतन कौर और स्वीप प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी शिवदान सिंह तथा मतदाता सूची एवं रूटचार्ट प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला, सहायक प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुमन भाटी, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, प्रमोद लोढ़ा, अनिल सोनी को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम उपायुक्त अनिता चौधरी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मेघा रतन, सहायक प्रभारी अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उषा कच्छावा और विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण तथा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर व्यवस्था व एआरओ संबंधी कार्य हेतु प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी संबधित पंचायत समिति, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ