पत्रकार कल्याण कोष ट्रस्ट की बैठक संपन्न
स्वर्गीय मनोज माथुर के परिवार को 50 हजार तथा डॉक्टर रसिका को 25 हजार दिए जाएंगे
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब पत्रकार कल्याण कोष ट्रस्ट की मीटिंग बुधवार को क्लब भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रक के सक्रिय सदस्य स्वर्गीय मनोज माथुर के अल्पायु में निधन पर परिवारजन को 50 हजार रुपये तथा डॉक्टर रसिका महर्षि को अपने जीवनसाथी को किडनी डोनेट किए जाने के शल्य चिकित्सा खर्च हेतु 25 हजार रुपये स्वीकृत किए गए।
इस बैठक में नगर निगम की महापौर ब्रज लता हाडा, मित्तल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक मनोज मित्तल, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, महासचिव चंद्र प्रकाश कटारिया, समाजसेव सुनील दत्त जैन, क्लब के वरिष्ठ सदस्य विनीत लोहिया एवं कोषाध्यक्ष सत्यनारायण झाला उपस्थित रहे।
डॉ. अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों के कल्याण को समर्पित संस्था द्वारा समय-समय पर कल्याण कोष के माध्यम से कुछ राहत देने का प्रयास किया जाता है इसी प्रकरण में इस वर्ष विगत दिनों हुए दो प्रकरणों में यह राशि स्वीकृत की गई है। पत्रकार कल्याण कोष को और अधिक संपन्न करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसके अंतर्गत ट्रस्टी सुनील दत्त जैन ने सुझाव दिया कि पत्रकारों की जन्म दिवस समारोह तथा वैवाहिक वर्षगांठ समारोह के दौरान सदस्यों द्वारा मंगल निधि के रूप में स्वेच्छा से यदि कोई राशि भेंट करना चाहे तो कर सकते हैं। कोषाध्यक्ष झाला ने सुझाव दिया कि कोई सदस्य अगर अपने परिजनों के पुण्यतिथि पर राशि कल्याण कोष में देना चाहे तो स्वीकार की जाए। महापौर तथा विनीत लोहिया ने भी कल्याण कोष के संबंध में सुझाव रखें। बैठक में पत्रकार कल्याण कोष को और अधिक मजबूती प्रदान करने तथा पत्रकारों को दिए जाने वाली राशि में वृद्धि के संबंध में अलग-अलग सुझाव दिए गए जिन पर चर्चा के उपरांत इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करने का आश्वासन दिया गया। बैठक के समापन पर महासचिव चंद्र प्रकाश कटारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

0 टिप्पणियाँ