शहीदों के बलिदानों को भूले नहीं - दीप्ति शर्मा
सूचना केंद्र में आयोजित हुआ देशभक्ति कार्यक्रम
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हिंद सेवा दल द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को सूचना केंद्र में देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती एवं संस्था के 40 वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर अवॉर्ड सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हनुमानदयाल बंसल ने सुभाषचंद्र बोस एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि इस अवसर देश भक्ति से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस अवसर मुख्य अतिथि दीप्ति शर्मा ने कहा कि आज की नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों को याद करना चाहिए । उनके जीवन से हमे देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है । मंच संचालन सोमरत्न आर्य ने किया । अनिल चांवरिया ने हिंद सेवा दल के बारे में जानकारी दी । पुष्पा क्षेत्रपाल एवं अन्य ने बोस पर लघु नाटक पेश किया । सतगुरु स्पीटर के बच्चों ने गुंजन सिरवटे के नेतृत्व में देशभक्ति गीत गाया । जगदीश नागर ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला । नृत्य कलाकार अशोक शर्मा ने राजस्थान री रण भूमि पर नृत्य कर छठा बिखेरी । ऑरेंज प्ले स्कूल के बच्चों ने तिरंगा लेकर स्केटिंग पर शानदार प्रस्तुति दी । साथ ही रिंग की कलाकारी दिखाई । जिसे देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुलियाँ दबा ली । महिलाओं के समूह ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया । धन्यवाद दिनेश शर्मा सहारा ने दिया । अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
ये हुए सम्मानित :-
डॉ पीयूष अरोड़ा, डॉ निलीनी बाघ, प्रकाश खन्ना, बाला मेवाड़ा, रामकिशन गुर्जर, आभा गांधी, विशाल माथुर, रेखा ओझा, लक्ष्मी शर्मा, कमल गर्ग, शांति अग्रवाल, पूर्णिमा शर्मा, अनिल शर्मा, विजय कुमार हंसराजानी, रघुवीर सिंह

0 टिप्पणियाँ