वंदे मातरम् @150 : जिले में 26 जनवरी तक राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला
जिला कलक्टर ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ ली बैठक
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचनाकाल के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में द्वितीय चरण के अंतर्गत 26 जनवरी तक जिले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार 26 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों के आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इसके 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को जन-जन की सहभागिता से उत्सव के रूप में मनाया जाए ।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने निर्देश दिए कि ग्राम उत्थान शिविरों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य सभी शासकीय कार्यक्रमों में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाए। इसमें शुक्रवार 23 जनवरी को समस्त विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा कार्यालयों में तथा जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक गायन का आयोजन करने के निर्देश दिए । साथ ही पैरेंट टीचर मीटिंग के दौरान भी राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन आयोजित करने को कहा । इसी प्रकार अल्पसंख्यक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में भी वंदे मातरम् आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएं। नगर निगम को स्वच्छता अभियान के माध्यम से शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करने, राष्ट्रपर्व के अवसर पर रोशनी, रंगोली एवं साज-सज्जा करने के निर्देश दिए । पर्यटन विभाग के अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ वंदे मातरम् 150 थीम पर सेल्फी पॉइंट तथा सूचना एवं जनसमपर्क विभाग को वंदे मातरम थीम पर प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टर, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित करने के निर्देश दिए । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन एवं स्वच्छता अभियान संचालित करने तथा शिविरों में रैली एवं अन्य जनसहभागिता आधारित गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की फोटो, वीडियो एवं विवरण केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्धारित पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव अनिल पूनिया, नगर निगम की उपायुक्त अनीता चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ