Ticker

6/recent/ticker-posts

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर विभिन्न स्तरों पर गतिविधियों को आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 की थीम मेरा भारत, मेरा वोट एवं टैग लाईन सिटीजन एट दी हार्ट ऑफ इण्डियन डेमोक्रसी है।

मतदाता दिवस पर जारी थीम, टैग लाइन एवं लोगो का विभिन्न राजकीय पत्रों, वेबसाईट आदि में अधिकाधिक उपयोग किया जाएगा। थीम आधारित पोस्टर एवं बैनर को जिला स्तरीय कार्यालय, ईआरओ कार्यालय व मतदाता सुविधा केन्द्र पर प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बूथ लेवल कार्यक्रमों में बीएलओ द्वारा नव पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें ईपिक कार्ड प्रदान किया जाएगा। वीडियो एवं अन्य विभिन्न प्रचार सामग्री, जो ईवीएम वीवीपेट, 1950 हैल्पलाइन, एनजीआरएस पोर्टल आदि के संबंध में पोस्टर, पैम्प्लेट आदि के रुप में उपलब्ध है, उस अपने क्षेत्र के मतदाताओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मतदाता शपथ भी दिलवाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ