मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : जिला स्तरीय कार्यक्रम तबीजी में
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पंचम किश्त की राशि के हस्तानांतरित का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे अरविन्द पैवेलियन स्टेडियम सिरोही में आयोजित किया जाएगा। अजमेर के जिला स्तर पर कार्यक्रम में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी में आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में पंचम किश्त के रूप में राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल को नोडल अधिकारी एवं सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार राजीव कजोत तथा केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्धक निदेशक हरिश सिवासिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

0 टिप्पणियाँ