Ticker

6/recent/ticker-posts

Covid-19 / नेहरू युवा केन्द्र ने किया वाल पेंटिंग से जागरूक

रिजनल कॉलेज के दीवारों पर बनाई कोरोना जागरूकता पेंटिंग


अजमेर। नहेरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में गुरूवार को वॉल पेंटिंग का कार्य रिजनल कॉलेज की दीवारों पर किया गया।


नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शरद त्रिपाठी ने बताया कि युवाओं ने दीवार पर चित्रण के माध्यम से कोरोना संबंधी जागरूकता का संदेश आमजन के लिए दीवारों पर उकेरा। नेहरू युवा केन्द्र की स्वयंसेवक निकिता सिंधी व उनके साथ सभी युवाओं सुमित शर्मा, गरिमा, शिवानी, लक्षिता शर्मा, स्नेहिल शर्मा, जितेश जसवानी ने यह कलात्मक कार्य किया। युवाओं को सकारात्मक रूप से रचनात्मक कार्यों में संलग्न करने की दिशा में यह एक कदम है। कार्यक्रम का शुभारम्भ रिजनल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस.वी. शर्मा के द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ