Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम एक लायन एक पौधा के तहत ग्राम करकेडी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रजाति के 20 छायादार एवम फलदार पौधे क्लब की चार्टर अध्यक्ष लायन प्रमिला राठौड़ के सहयोग से लगाए गए। क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम सरपंच राजेन्द्र अजमेरा, उप सरपंच मनोज जोशी, पंचायत सदस्य, सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे। क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए गए एवम क्षेत्रवासियो को पौधों के बड़े होने तक देखरेख की जिम्मेदारी दी गई । इसके तहत नीम, गुलमोहर, जामुन, हरश्रृंगार, पीपल, आमला, नागचंपा आदि छायादार एवम फलदार पौधे लगाए गए । शाला प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ