रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर की चार्टर नाईट का आयोजन गुरुवार को सांय 7:30 बजे मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी की अध्यक्षता में किया जाएगा ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अजमेर के सबसे पुराने क्लब लायंस क्लब अजमेर को 56 वर्ष हो गए । इस अवसर पर केक काटकर चार्टर सदस्यों का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर, उदयपुर होंगे । क्लब सचिव लायन नरेंद्र कुमार माथुर ने बताया कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमे क्लब सदस्यों एवम उनके परिजन अपनी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे । कार्यक्रम के लिए क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश तापड़िया को संयोजक बनाया गया है ।

0 टिप्पणियाँ