Ticker

6/recent/ticker-posts

राजभाषा पखवाड़ा-2022 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह

राजभाषा पखवाड़ा-2022 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बुधवार को राजभाषा पखवाड़ा-2022 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की अध्यक्षता में सभा कक्ष, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर में आयोजित किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के दौरान मंडल पर आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं जैसे राजभाषा प्रश्‍नोत्‍तरी, हिंदी निबन्‍ध, हिंदी वाक्, टिप्‍पण-आलेखन एवं ऑनलाइन दैनिक क्विज आदि में विजेता रहे एवं हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले तथा गृह मंत्रालय की प्रोत्साहन योजना में चयनित 85 अधिकारियों, कर्मचारियों को नकद पुरस्‍कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। समारोह के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व मुख्य परियोजना प्रबन्धक, गतिशक्ति अनूप कुमार शर्मा सहित मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ