Ticker

6/recent/ticker-posts

एक अक्टूबर से रेलवे समय सारणी में परिवर्तन

एक अक्टूबर से रेलवे समय सारणी में परिवर्तन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
 एक अक्टूबर से अजमेर मंडल की विभिन्न गाड़ियों  के आगमन- प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है,  जो कि इस प्रकार है अजमेर मंडल के  23 स्टेशनों पर विभिन्न गाड़ियों के कुल 910 आगमन -प्रस्थान समय मे परिवर्तन किया गया है। पुष्कर स्टेशन पर 02, मदार जंक्शन पर 12, अजमेर स्टेशन पर 152, ब्यावर स्टेशन पर 52, हरिपुर स्टेशन पर 8, सोजत रोड स्टेशन पर 18, मारवाड़ जंक्शन पर 96, सोमेसर स्टेशन पर 6,  रानी स्टेशन पर 28, फालना स्टेशन पर 80, जवाई बांध स्टेशन पर 22, पिंडवाड़ा स्टेशन पर 36, आबू रोड स्टेशन पर 102, नसीराबाद स्टेशन पर 28, विजयनगर स्टेशन पर 30, भीलवाड़ा स्टेशन पर 54, कपासन स्टेशन पर 24,  फतहनगर स्टेशन पर 20, मावली जंक्शन पर 48, राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 40, उदयपुर स्टेशन पर 46, बड़ीसादड़ी स्टेशन पर 04 और डूंगरपुर स्टेशन पर 02 गाड़ियों के आगमन प्रस्थान समय मे परिवर्तन किया जा रहा है। सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे 01.10.2022 को और इसके पश्चात यात्रा से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईट www.indianrail.gov.in या  www.trainenquiry.com  से  आगमन -प्रस्थान समय का मिलान कर यात्रा करें। 
कार्मिक शाखा के कर्मचारियों हेतु एच ओ ई आर के संबंध में इन हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर (AJMER MUSKAN)। वरिष्‍ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया के निर्देशन में   मंडल कार्यालय में कार्यरत कार्मिक शाखा के कर्मचारियों हेतु एच ओ ई आर के संबंध में इन हाउस प्रशिक्षण आयोजन किया गया।  रेल कर्मचारियों से संबंधित डयूटी रोस्‍टर, वर्गीकरण, समयोपरि भतते के नियम व गणना, कार्य विश्‍लेषण इत्‍यादि के संबंध श्री मनीष दवे सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा प्रेजेन्‍टेशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक शाखा में कार्यरत कार्मिक निरीक्षकों सहित लगभग 70 कर्मचारियों ने भाग लेकर  प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ