अजमेर (AJMER MUSKAN)। 68 वें वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह महर्षि दयानन्द सरस्वतीविश्वविद्यालय के चरक भवन में शनिवार को आयोजित किया गया।
उप वन संरक्षक सुनील चिंद्री ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया गया। इसका समापन समारोह शनिवार को एमडीएस विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। इसमें वन विभाग से मुख्य वन संरक्षक श्री विजय एन. ने वन्य सप्ताह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
विधायक अनिता भदेल ने इस वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम की अदभुत सफलता को लेकर वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने प्राणियों को जीने का अधिकार दिया है। सभी वन्य जीवों की रक्षा की जाए। प्रकृति के अधिक दोहन के कारण होने वाले भावी दुष्परिणाम से भी अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योति पटेल ने वन्य जीवों के आवासों की क्षति, शिकार तथा सड़क दुर्घटना में वन्य जीवों की मृत्यु पर दुख प्रकट किया तथा सभी से वन्य जीवों की रक्षा के लिए आह्वान किया।
प्रो. प्रवीण माथुर ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व बताया तथा प्रकृति में वन्य जीवों तथा जंतुओं की स्थिति बताई। विद्यार्थियों द्वारा वन्य जीवों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक मूकाभिनय कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वन विभाग अजमेर द्वारा एम डी एस यूनिवर्सिटी में रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता ऑनलाईन आयोजित करवाई। इन प्रतियोगिता में अजमेर के अनेकों स्कूलों तथा कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को वन विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वन विभाग की ओर से वन्य जीव प्रेमियों श्री अजय रावत, श्री अमित भट्ट, श्री अक्षय महावार तथा वन्य जीव रिस्क्यूर को भी स्मृति चिन्ह एवम् प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के प्रोफेसर राजेश कुमार, ललित नागराणी तथा सहायक वन संरक्षक एवं अजमेर के सभी क्षेत्रीय वन अधिकारी एवम् वन विभाग के अन्य सभी कार्मिक भी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ