Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ पदाधिकारियों का अभिनन्दन आज

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, संरक्षक ओम प्रकाश टाक, उपाध्यक्ष मोइन खान, महासचिव रमेश लालवानी, सरदार बलबीर सिंह, मानमल गोयल, भागचन्द दौलतानी, प्रकाश अगन छबलानी, नीलेश बंसल आदि का रविवार को बारावफात के अवसर पर अभिनन्दन किया जायेगा।

अजयमेरू थोक ट्रांस्पोर्ट सेवा समिति के अध्यक्ष मोइन खाने के नेतृत्व में व्यापारिक महासंघ का अभिनंदन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू थोक ट्रांस्पोर्ट सेवा समिति के अध्यक्ष मोइन खान के नेतृत्व में रविवार को सुबह 10.30 बजे गुरू नानक गुरूद्वारा गंज स्थित होटल रीगल में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ