अजमेर (AJMER MUSKAN) । परमहंस संत हिरदाराम की प्रेरणा से नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब दरबार में प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि भोपाल के मशहूर डॉ. रमेश टेवानी योग में पी एचडी, एम फील के अजमेर आगमन पर जतोई दरबार मे निःशुल्क सेवाये प्रदान की जाएगी। प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन मंगलवार व बुधवार 11, 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा। इस शिविर में पाचन सम्बंधित, हड्डी एवं मांसपेशियों, जीवन शैली, श्वसन सम्बंधित व स्नायु तंत्र सम्बंधित रोगों का निवारण किया जायेगा।

0 टिप्पणियाँ