अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी की अध्यक्षता में गंज स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित मीटिंग में निर्णय लिया गया कि महासंघ द्वारा सोमवार 10 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे अजमेर जिला प्रशासन व नगर निगम के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नगर निगम व जिला प्रशासन को कचरा संग्रहण का छोटे दुकानदारों से भी 250 रूपये कचरा संग्रह करने पर शुल्क लगाये जाने के विरुद्ध श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा नगर निगम व जिला प्रशासन के विरूद्व विरोध प्रकट किया जायेगा।

0 टिप्पणियाँ