अजमेर (AJMER MUSKAN)। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अवतरित मोक्ष मार्ग पर अग्रसर महान आत्माओं का गुणानुवाद श्रमण संस्कृति उन्नायक परम पूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज, परम पूज्य आचार्य 108 श्री सुनील सागर महाराज, परम पूज्य निर्यापक मुनि 108 श्री समय सागर महाराज एवम पूज्य गणनी आर्यिका रत्न 105 श्री ज्ञानमति माता के अवतरण दिवस के अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा महावीर सर्कल कीर्ति स्तंभ पर सामूहिक आरती एवम भजनों के माध्यम से भक्ति का कार्यक्रम रखा गया जिसमे जैन धर्मावलंबियों ने बहुत ही श्रद्धा भक्ति एवम हर्षोल्लास से भाग लेते हुए कार्यक्रम को उचाईया प्रदान कराई।
अध्यक्ष मधु पाटनी एवम सोनिका भैंसा ने बताया कि महावीर सर्कल स्थित संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ पर होने वाले कार्यक्रम में समिति के सदस्य, सदस्याओ के साथ सकल जैन समाज ने भजन गायक अंकित पाटनी एवम रूपल गोधा के द्वारा गाए भजनों गंगा जमुना में जब तक ये पानी रहे, ओ पूनम के चंदा गुरुवर तुमको अपना मानू, गुरु दर्शन से मन यू मगन हो गया आदि पर बहुत भक्ति कीl
महासमितिके महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इससे पूर्व महिला महासमिति के पदाधिकारी निर्मला पांड्या, मधु पाटनी, सरला लुहाड़िया, सोनिका भैंसा, रिंकू कासलीवाल, पूनम बड़जात्या, सविता सेठी, रेनू पाटनी आदि ने मंगलाचरण प्रस्तुत करके भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की।

0 टिप्पणियाँ