Ticker

6/recent/ticker-posts

बंसल प्रांतीय स्तर पर सम्मानित

बंसल प्रांतीय स्तर पर सम्मानित

द्वितीय केबिनेट मीटिंग जोधपुर में संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की द्वितीय केबिनेट मीटिंग चिंतन का जोधपुर के होटल चंद्रा ग्रांड में प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब जोधपुर जोधाना के आतिथ्य में संपन्न इस केबिनेट मीटिंग में मुख्य अतिथि लायन विनोद खन्ना ने संभाग 4 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी, उपप्रांतपाल प्रथम लायन संजीव जैन, द्वितीय लायन श्यामसुंदर मंत्री, पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, लायन अरविंद शर्मा, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन सुधीर सोगानी सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि क्षेत्र तृतीय में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज , शौर्य, आस्था के नियमित रूप से होने वाले कार्यों एवम् प्रांतीय कार्यकर्मों को प्राथमिकता से करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ । इसी तरह संभाग 4 के संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया । श्रेष्ठ अध्यक्ष के लिए लायंस क्लब अजमेर रॉयल के अध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल को अवार्ड प्रदान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ