Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम अजमेर के विरुद्ध धरना देकर किया प्रदर्शन, यूजेस चार्ज वसूलने का किया विरोध

नगर निगम अजमेर के विरुद्ध धरना देकर किया प्रदर्शन, यूजेस चार्ज वसूलने का किया विरोध

जन कल्याकारी सरकार हमेशा नागरिकों के हितो का ध्यान रखकर करती है कार्य : चरणजीत सिंह

नगर निगम अग्नि शमन साधनो व यूजर चार्ज के नाम पर छोटे दुकानदारों को दे रहा है नोटिस

नगर निगम अजमेर के विरुद्ध धरना देकर किया प्रदर्शन, यूजेस चार्ज वसूलने का किया विरोध

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को गांधी भवन चौराहे पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में जिला प्रशासन व नगर निगम अजमेर के विरुद्ध धरना देकर और प्रदर्शन करके यूजर्स चार्जर वसूल किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर महासंघ के सलाहकार सरदार चराजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनकल्याणकारी सरकार हमेशा ही अपने नागरिको का ध्यान रखकर कार्य करते है।राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने कहा कि नगर निगम अजमेर द्वारा छोटे छोटे दुकानदार व्यापारियों को अग्निशमन साधनो को लगाने के लिए और यूजर चार्जेस नही जमा करवाने के नाम पर नोटिस देकर त्यौहारो के अवसर पर भयभीत कर रहा है। नोटिस प्रदान किये जाने से व्यापारियो और महासंघ के पदाधिकारियो व्यापारियो में नगर निगम अजमेर, जिला प्रशासन अजमेर एवं राज्य सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट हो रहा है।

महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों भागचन्द दौलतानी और किशोर टेकवानी ने बताया कि महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खडेलवाल और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रमुख शासन सचिव उषा शर्मा, यूडीए मंत्री शान्ति धारीवाल, जिलाधीश अंशदीप, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग, महापौर ब्रिजलता हाडा सहित अन्य सम्बंधितो को ज्ञापन देकर बताया है कि जिला प्रशासन सरकार की मंशा के विरुद्ध अजमेर में छोटे दुकानदारों से 250 रूपये यूजर चार्ज कचरा संग्रह करने पर शुल्क लगाये जाकर सरकार को बदनाम कर रहे है। जबकि यह नगर निगम बोर्ड द्वारा लागू किया गया है। 

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ज्ञापन में संकरी गलियो में बडे बडे होटल, गेस्ट हाउस बनने, अतिक्रमण, ठेलो, ई रिक्शाओ, आटो रिक्शाओ द्वारा मार्ग जाम करने, सड़कों की दशा दयनीय, रात्रि में अधिकतर रोड लाईटें बन्द रहने, पीने के पानी की आपर्ति अनेक क्षेत्रो में कम दबाव से 72 घण्टे के अन्तराल के बाद करने, ऐलिवेटेड रोड की कछुआ चाल को पांच साल से अधिक होने सहित अन्य शिकायतें जिला प्रशासन की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ